नहर में डूबने से बाइक सवार की मौत

करगहर. बडहरी थाना अंतर्गत कोचस राजवाहा में बडहरी छलका के पास सोमवार को राजवाहा में डूबने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक बडहरी गांव निवासी स्वर्गीय शिवपूजन

By ANURAG SHARAN | June 17, 2025 3:51 PM

करगहर. बडहरी थाना अंतर्गत कोचस राजवाहा में बडहरी छलका के पास सोमवार को राजवाहा में डूबने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक बडहरी गांव निवासी स्वर्गीय शिवपूजन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र सुदामा सिंह हैं. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि सुदामा सिंह सोमवार की देर शाम अपनी बाइक से सासाराम से अपने गांव बडहरी लौट रहे थे. तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर कोचस राजवाहा में बडहरी छलका के पास राजवाहा में गिर गयी. जिससे गहरे पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है