दुर्गा पूजा में आना है जमुई तो जान लीजिए नयी ट्रैफिक गाइडलाइन

दुर्गा पूजा को लेकर जमुई जिला पुलिस ने यातायात व्यवस्था के संबंध में विशेष निर्देश जारी किये हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:26 PM

जमुई . दुर्गा पूजा को लेकर जमुई जिला पुलिस ने यातायात व्यवस्था के संबंध में विशेष निर्देश जारी किये हैं. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 29 सितंबर से लेकर विजयादशमी दो अक्तूबर तक नगर क्षेत्र और आसपास में सुचारू यातायात के लिए नो-एंट्री प्वाइंट बनाये गये हैं. इस दौरान मुख्य बाजार और पूजा पंडालों के पास भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पुल से पीछे बाबा की ओर जाने वाले रस्ते पर भी भारी वाहनों को रोक दिया जायेगा. पुल के ऊपर किसी भी तरह के वाहनों को खड़ा नहीं किया जायेगा. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर सब ग्रिड के सामने भी नो एंट्री प्वाइंट बनाया जायेगा. जमुई-खैरा मार्ग पर इंदपै के समीप नो एंट्री प्वाइंट बनाया जायेगा. जमुई-लखीसराय मार्ग में मंझवे के समीप नो एंट्री प्वाइंट बनाकर भारी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया जायेगा. इसके साथ ही जमुई-सिकंदरा मार्ग में खड़गौर के समीप भी नो-एंट्री प्वाइंट बनाया जायेगा. जिला पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इन सभी नो एंट्री प्वाइंट पर 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक किसी भी भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही जमुई नगर क्षेत्र में झाझा बस स्टैंड से कचहरी चौक तक दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक छोटे वाहनों के लिए भी विशेष प्रतिबंध लागू रहेगा. इस दौरान किसी भी तरह का ऑटो, ई-रिक्शा, तीन पहिया या चार पहिया वाहनों का परिचालन इस रस्ते से नहीं किया जायेगा. इसके साथ ही जमुई नगर क्षेत्र की कचहरी चौक से महाराजगंज चौक तक मुख्य मार्केट एरिया की तरफ से भी सभी तीन पहिया, चार पहिया वाहन, ऑटो या ई-रिक्शा का प्रवेश निषेध रहेगा. इस वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लोग झाझा बस स्टैंड से केकेएम कॉलेज होते हुए रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पहुंचेंगे. फिर वहां से बायपास, अतिथि पैलेस मोड होते हुए जा सकते हैं. इन सब के अलावा गिद्धौर थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर नो एंट्री प्वाइंट बनाया गया है. गिद्धौर थाना परिसर से 2 किलोमीटर पश्चिम प्लस 2 चंद्रचूड़ हाई स्कूल, गिद्धौर थाना परिसर से 2.5 किलोमीटर पूरब संसारपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप तथा गिद्धौर दुर्गा मंदिर से 2 किलोमीटर दक्षिण बंधौरा मोड़ के समीप नो एंट्री लगायी जायेगी. इन सभी नो-एंट्री प्वाइंट से गिद्धौर थाना क्षेत्र में मिंटो टावर के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन का प्रवेश 26 सितंबर से 03 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है