नेशनल बास्केटबॉल बिहार टीम में सात खिलाड़ियों का चयन

मुजफ्फरपुर. चार से दस अक्तूबर तक देहरादून में 50वीं सब जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप हाेगी. इसमें भाग लेने के लिए बनी बिहार टीम में मुजफ्फरपुर से सात खिलाड़ियों का

By KUMAR GAURAV | September 18, 2025 7:15 PM

मुजफ्फरपुर.

चार से दस अक्तूबर तक देहरादून में 50वीं सब जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप हाेगी. इसमें भाग लेने के लिए बनी बिहार टीम में मुजफ्फरपुर से सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. टीम दो अक्तूबर को देहरादून जायेगी. यह जानकारी जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि ने दी. चयनित खिलाड़ियों में सृष्टि, मैत्रेय शंकर, जान्हवी व नादिया परवीन शामिल हैं. वहीं बालक वर्ग में सम्मान गुप्ता, आयुष व आयुष सिंह शामिल हैं. सचिव ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. धीरे-धीरे इस खेल के प्रति खिलाड़ियों का रूझान बढ़ता जा रहा है. बधाई देनेवालों में जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद दत्ता, संयुक्त सचिव विनय शंकर, प्रशिक्षक शम्स तबरेज खान, राजदीप, रणप्रताप जायसवाल सहित अन्य खेल संघ व खिलाड़ी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है