कुचायकोट में सात सितंबर को विधानसभास्तरीय बैठक में एनडीए कार्यकर्ताओं का होगा जुटान
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए कार्यकर्ता जुट गये हैं. इस क्रम में आगामी सात सितंबर को कुचायकोट में विधानसभास्तरीय बैठक होगी.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में एनडीए कार्यकर्ता जुट गये हैं. इस क्रम में आगामी सात सितंबर को कुचायकोट में विधानसभास्तरीय बैठक होगी. जिले के एक होटल में रविवार को जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही के नेतृत्व में आयोजित एनडीए की प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा की गयी. प्रेस वार्ता में जदयू जिला संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा, नागरिक परिषद के महासचिव वीरेंद्र सिंह डांगी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमेर कुशवाहा, लोक जनशक्ति पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अंशु मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मार्कंडेय राय सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. जदयू के जिला संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा ने कहा कि 2005 से पहले बिहार बदहाली की स्थिति में था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “बीमार बिहार” को “बढ़ता बिहार” बना दिया. उन्होंने दावा किया कि सात सितंबर की विधानसभास्तरीय बैठक ऐतिहासिक होगी. जदयू जिलाध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता का भरोसा ही बिहार के विकास की सबसे बड़ी ताकत है. हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा ने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है. वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमेर कुशवाहा ने कहा कि कुचायकोट से अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को इस बार विधानसभा भेजा जायेगा. प्रेस वार्ता में जदयू जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता बृजकिशोर सिंह, कुचायकोट प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, युवा जदयू प्रदेश महासचिव राजू कुशवाहा, संजीत कुमार पटेल, रौशन श्रीवास्तव, भाजपा नेता चंद्र मोहन पांडेय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सहनी समेत एनडीए के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
