Madhubani News : विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन तीन सितंबर को

प्रखंड मुख्यालय स्थित आलोक लाइब्रेरी के प्रांगण में रविवार को खजौली विधान सभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं ने बैठक में विचार विमर्श किया.

By GAJENDRA KUMAR | August 31, 2025 10:02 PM

खजौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित आलोक लाइब्रेरी के प्रांगण में रविवार को खजौली विधान सभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं ने बैठक में विचार विमर्श किया. जयनगर के शिलानाथ इनरवा हाई स्कूल खेल मैदान में 3 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन प्रस्तावित है. इस दौरान एनडीए के प्रखंड जदयू अध्यक्ष राम बाबू सिंह, लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह एवं भाजपा मंडल प्रखंड अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि खजौली से सभी एनडीए के घटक दल से सम्मेलन में पहुंचने की अपील की. एनडीए सम्मेलन में बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल, लोजपा आर के सांसद शांभवी चौधरी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुनील कुमार, सांसद दिनेश्वर कामत, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष शुकुल राम सहित एनडीए के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता सम्मेलन में भाग लेगे. मौके पर शंभूनाथ ठाकुर, सरोज कुमार सिंह, शत्रुघ्न राउत, सुरेंद्र सिंह, सुमित कुमार सिंह, राम विनय सिंह, मोहन कुमार चौधरी, सुरेश सिंह, सुजीत ठाकुर, सूर्य नारायण चौधरी, हरि नारायण शर्मा, सुरेश साफी, रामप्रीत साह, अरविंद कुमार साहू, जीवनाथ पासवान सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है