खेलों को बढ़ावा दे रही है केंद्र-राज्य में एनडीए की सरकार : लेशी
लेशी सिंह बोलीं
– कबड्डी प्रतियोगिता सीजन-2 की विजेता व उपविजेता टीम को मंत्री ने दिया शील्ड केनगर. केनगर प्रखंड के काझा पंचायत के यूथ क्लब काझा की ओर से लक्ष्य पब्लिक क्रीड़ा मैदान काझा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सीजन-2 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री लेशी सिंह ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें शिल्ड कप से सम्मानित किया. मंत्री ने एनडीए की केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का बखान भी किया. उन्होंने कहा कि एनडीए घटक दलों की सरकार जहां खेलों को बढ़ावा दे रही है वहीं विकास की गंगा हर क्षेत्र में बढा भी रही है. कार्यक्रम को मुखिया राजेश कुमार साह,केनगर भाजपा के मंडल अध्यक्ष आदर्श कुमार उर्फ गोलू,जीप सदस्य देश बंधु उर्फ बुलबुल आदि ने भी संबोधित किया.मंच संचालन कन्या मध्य विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने किया. उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में नेशनल यूथ क्लब गुलाबबाग की अंडर 19(बालक वर्ग)विजेता, उप विजेता यूथ क्लब पूर्णिया रहे.अंडर-19 बालिका वर्ग गुलाबबाग की टीम विजेता तो वहीं यूथ क्लब चम्पानगर की टीम उपविजेता हुई. आयोजकों में रोहित शर्मा, विपुल सिंह, रोहित कुमार, आदित्य कुमार शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
