नेवी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया श्रमदान

इस अभियान का उद्देश्य कैडेट्स में घर और स्कूल दोनों जगह स्वच्छता की आदत विकसित करना और समाज में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था.

By ANURAG PRADHAN | September 25, 2025 8:19 PM

पटना. पटना कॉलेजिएट स्कूल, दरियापुर में गुरुवार को एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर ट्रूप संख्या-04 के नेवी, जेडी और जेडब्ल्यू कैडेट्स ने ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ अभियान के तहत श्रमदान किया. इस अभियान का उद्देश्य कैडेट्स में घर और स्कूल दोनों जगह स्वच्छता की आदत विकसित करना और समाज में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना था. ट्रूप संख्या-04 के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ संजय कुमार सिंह ने कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मकसद युवाओं को विद्यालय, बाजार, रेलवे ट्रैक, जलाशयों, धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक जगहों की सफाई के लिए प्रेरित करना है. कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता आंदोलन के अग्रदूत थे और इस अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है. अभियान में 60 से अधिक नेवी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी की. कैडेट्स ने समूहों में बंटकर विद्यालय परिसर और शहीद स्मृति उद्यान की सफाई की. उन्होंने सीढ़ियों और रास्तों को साफ किया, गिरे हुए पत्ते हटाए, प्लास्टिक अपशिष्ट को सही तरीके से नष्ट किया और खाद्य अपशिष्ट भी हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है