नर नारायण सेवा का आयोजन किया गया

बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने शुक्रवार को पूजा पंडाल परिसर में परंपरागत नर नारायण सेवा का आयोजन किया.

By VIKASH NATH | September 26, 2025 9:37 PM

हजारीबाग. बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति ने शुक्रवार को पूजा पंडाल परिसर में परंपरागत नर नारायण सेवा का आयोजन किया. इस अवसर पर 500 से अधिक जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को महाप्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी, चटनी व मिठाई का भोजन कराया गया. साथ ही गरीबों, असहायों और रिक्शा चालकों के बीच कंबल, साड़ी, धोती तथा छोटे बच्चों के वस्त्र भी वितरित किये गये. समिति ने 21 वर्षों से सेवा कार्य में सहयोग कर रहे दिनेश कुमार सिंह और प्रकाश सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. महासमिति पिछले 24 वर्षों से इस सेवा परंपरा को निभा रही है और इस वर्ष अपनी रजत जयंती मना रही है. सचिव दीप नारायण निषाद ने बताया कि दुर्गा पूजा पर हर वर्ष यह आयोजन जरूरतमंदों को महोत्सव की खुशियों में सहभागी बनाने के उद्देश्य से किया जाता है. कोर कमेटी सदस्य दिलीप जायसवाल ने कहा कि नर नारायण सेवा समिति की प्रमुख गतिविधियों में से एक है, जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा. वरिष्ठ समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने कहा कि इस सेवा से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है. कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रमोद यादव, कोषाध्यक्ष बाल गोविंद निषाद सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है