सिलीगुड़ी में बांग्लादेश सीमावर्ती क्षेत्र से नामजद फराह नाज व चालक गिरफ्तार

जावेद बारी हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, गिरफ्त में आये कुल तीन आरोपी

By GANESH MAHTO | September 1, 2025 10:19 PM

आसनसोल/नियामतपुर. कुल्टी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर रहमानपाड़ा इलाके में स्थानीय जावेद बारी शूटआउट कांड में पुलिस ने नामजद आरोपी व मृतक की चचेरी बहन फराह नाज को सिलीगुड़ी क्षेत्र में भारत बांग्लादेश बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार किया. उसके गाड़ी मौजूद गाड़ी चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार दोनों आरोपियों को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. इस मामले अबतक पुलिस कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पहला आरोपी मृतक का चचेरा भाई इंतेखाब आलम को घटना के दिन ही पकड़ा था. वह फिलहाल पुलिस रिमांड में है. सूत्रों के अनुसार इंतेखाब ने इस हत्याकांड से जुड़े अनेकों राज पुलिस को उगला है. पुलिस इसकी सत्यता की जांच करके साक्ष्यों को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है. इंतेखाब ने बताया है कि इस कांड में अनेकों लोग प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से शामिल है. प्राथमिकी में तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. जिसमें दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. तीसरा आरोपी मृतक का जीजा यानी फराह नाज का पति आसनसोल बस्तीन बाजार इलाके का निवासी आसिफ खान अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभिन्न जगहों पर तलाश कर रही है. फराह की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद बंध गयी है कि हत्या से जुड़े सारे सावलों का जवाब मिल जाएगा. गौरतलब है कि दो दिन पहले सीतारामपुर रहमानपाडा इलाके में जावेद बारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस कांड को पेशेवर शूटरों ने अंजाम दिया था. मृतक की पत्नी शबनम खानम ने तीन लोगों को नामजद आरोपी बना कर कुल्टी थाने में शिकायत की थी, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस क्रम में अब तक तीन आरोपियों को दबोच लिया है. हत्याकांड में शामिल शूटरों की भी जानकारी पुलिस को मिल गयी है. उनकी तलाश में दो राज्यों में पुलिस की तीन टीमें भेजी गयी हैं.

एक महीने पहले भी किया था हमला

परिवार की शिकायत के अनुसार हत्याकांड से लगभग एक महीने पहले आसिफ़ खान और फरहा नाज ने जावेद बारी के नियामतपुर स्थित घर में हमला करने पहुंचे थे. उस समय जावेद को जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. मामला पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर है. करीब सौ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने का अनुमान लगाया गया है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे की इस वारदात का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में साफ दिखता है कि जावेद जब गली से होकर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार उनका इंतजार कर रहे दो बदमाश उन्हें गोली मारकर निकल गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है