नालंदा को मिला दो नये केंद्रीय विद्यालय की सौगात

नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अथक प्रयास से नालंदा जिला को दो केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 1, 2025 9:07 PM

बिहारशरीफ . नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अथक प्रयास से नालंदा जिला को दो केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है. एक केन्द्रीय विद्यालय नालंदा जबकि दूसरा बिहारशरीफ में स्थापित होगा. दोनों केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी केंद्र सरकार से मिल चुकी है. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी को पत्र लिखकर दोनों केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना शीघ्र कराने के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि जिले में दोनों केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है. इसलिए अब दोनों केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना जल्द से जल्द कराई जाए ताकि जिले के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को इस विद्यालय का लाभ मिल सके. उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि जिले में दोनों केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना जल्द से जल्द की जाए. दोनों केंद्रीय विद्यालय बन जाने से नालंदा के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगा. नालंदा ज्ञान का केंद्र कहा जाता है. ये विद्यालय उसमें एक ईट साबित होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को शिक्षा का हब बनाने की सोच रखते हैं, उसमें ये दोनों विद्यालय मील का पत्थर साबित होगा. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार प्रकट किया है. दोनों केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी मिलने से जिलेवासियों में खुशी का माहौल है. जिले के शिक्षाविद एवं शिक्षा प्रेमी भी इसके लिए सांसद कौशलेंद्र कुमार को कोटि-कोटि धन्यवाद दे रहे हैं. ज्ञात हो कि पहले से भी राजगीर और हरनौत में दो केंद्रीय विद्यालय स्थापित हैं. इन दोनों केंद्रीय विद्यालयों की स्थापित हो जाने से नालंदा जो ज्ञान का स्थल कहा जाता था इसमें उसकी खूबसूरती और बढ़ेगी. इन दोनों केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से नालंदा में हर तरीके के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. नालंदा के बेटे-बेटियों को पढ़ाई करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. नालंदा और बिहार में भी अच्छी और उत्तम शिक्षा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है