नाइट ब्लड सर्वे पर लैब टेक्निशियन प्रशिक्षित

फाइलेरिया उन्मूलन की तैयारी सटीक माइक्रोफाइलेरिया रेट जानने पर ज़ोर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी सर्वजन

By SUNIL KUMAR | November 20, 2025 9:40 PM

फाइलेरिया उन्मूलन की तैयारी सटीक माइक्रोफाइलेरिया रेट जानने पर ज़ोर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान उप मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी सर्वजन दवा सेवन अभियान से पूर्व माइक्रोफाइलेरिया की सही दर का पता लगाने के लिए नाइट ब्लड सर्वे की महत्ता को देखते हुए सदर अस्पताल सभागार में लैब टेक्निशियन (एलटी) का प्रशिक्षण दिया गया. 16 प्रखंडों व चार शहरी यूपीएचसी के टेक्निशियनों को सटीक जांच और सुरक्षित सैंपल निस्तारण के गुर सिखाए गए. 10 फरवरी से पूरे जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि इससे पहले जिले में नाइट ब्लड सर्वे का कार्य किया जाता है, ताकि प्रखंडवार माइक्रोफाइलेरिया की दर का पता लगाया जा सके. माइक्रोफाइलेरिया की सही दर का पता लगने से एमडीए/आईडीए अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार में सहूलियत होती है. प्रशिक्षण डीवीबीडीसीओ डॉ सुधीर कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ और डब्लूएचओ की जोनल कॉर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजू ने संयुक्त रूप से दिया. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने एलटी को बताया कि स्लाइड पर रक्त के सैंपल को हमेशा बाहर से अंदर की ओर अंडाकार आकृति बनाते हुए ले जाएं. इसके अलावा सैंपल को सिर्फ छांव या हवा में सुखाएं. कभी भी सैंपल को धूप में सुखाने के लिए नहीं देना है. इसके अलावा डॉ माधुरी ने जांच की रिपोर्टिंग के बारे में भी लैब टेक्निशियन को बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है