नाई महासभा पांच को मनायेगा स्थापना दिवस

फोटो: दीपक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय नाई महासभा ने मिठनपुरा स्थित एक निजी भवन में बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर नंदनवंशी ने की. महासभा युवा मोर्चा के प्रदेश

By Vinay Kumar | December 25, 2025 8:02 PM

फोटो: दीपक उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय नाई महासभा ने मिठनपुरा स्थित एक निजी भवन में बैठक की. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार ठाकुर नंदनवंशी ने की. महासभा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय नाई महासभा का 22वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से हरियाणा प्रदेश के सिरसा में पांच जनवरी को मनाया जायेगा, जिसमें देशभर से नाई समाज के लोग उपस्थित होंगे. इसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद् सदस्य आजाद गांधी करेंगे. कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार सहित बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. मौके पर प्रदेश महासचिव राजकिशोर शर्मा, जिला उपाध्यक्ष होरिल ठाकुर, नरेश ठाकुर, महेश ठाकुर, संजय ठाकुर व अरुण ठाकुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है