मुरलीपहाड़ी में भक्तों ने महागौरी की आराधना
मुरलीपहाड़ी. शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी पर श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला. मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा
मुरलीपहाड़ी. शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी पर श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला. मंगलवार सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना हुई. मान्यता है कि महागौरी की उपासना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं, घर में शांति और समृद्धि आती है. महागौरी का वाहन बैल और शस्त्र त्रिशूल है. मां महागौरी की कृपा से भक्तों को अभय, सौंदर्य और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्त होती है. भक्तों का विश्वास है कि इस दिन उनकी पूजा करने से पापों का नाश होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है. घाटी के दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते हुए मां के दरबार में हाजिरी लगाई. महाअष्टमी पर कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है. जगह-जगह भक्तों ने कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन और उपहार प्रदान किया. नारायणपुर के मंदिरों में मां के जयकारे से वातावरण गूंज उठा. भक्तों ने सुख, शांति व समृद्धि की कामना के साथ आराधना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
