नवरात्र : मां दुर्गा के भक्ति में डूबा मुंगेर, मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी भक्तों का तांता लगा रहा़.
श्रद्धालुओं ने की देवी दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा-अराधना
मुंगेरनवरात्रि के चौथे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कुष्मांडा की पूजा अर्चना की. मंदिरों एवं पूजा पंडालों में प्रात: एवं संध्या आरती के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी रही. पुरानों में माता कुष्मांडा की पूजा-अर्चना काफी शुभ फलदायी बताया गया है़, जो कि अपने भक्तों पर आने वाले हर क्लेश को पहले ही हर लेती है़. इस मौके पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. वहीं शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी भक्तों का तांता लगा रहा़.
मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता
जैसे-जैसे नवरात्रि का दिन बीत रहा, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है़. इतना ही नहीं दिन-प्रतिदिन मंदिर में पूजा करने पहुंचने वाले भक्तों की संख्या में भी लगातार बढ़ रही है़. शादीपुर स्थित बड़ी दुर्गा स्थान में जहां दिन भर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा़. वहीं शक्तिपीठ चंडिका स्थान में अहले सुबह से दोपहर बाद तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की़. शहर के शादीपुर स्थित छोटी दुर्गा, बड़ी काली, छोटी काली, बाटा चौक, बेकापुर, शेरपुर, शंकरपुर, कासिम बाजार, चुआबाग, मकससपुर, रामलीला मैदान सहित दर्जनों स्थानों पर स्थापित दुर्गा मंदिरों में हो रहे दुर्गा शप्तसती के पाठ से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है़. इधर पूजा पंडालों को भव्य व आकर्षक ठंग से सजाया संवारा जा रहा है.
घंटे व शंख की ध्वनि से बढ़ रहा उत्साह
एक ओर जहां श्रद्धालु माता जगदंबे की भक्ति में पूरी तरह लीन हो गये हैं, वहीं दूसरी ओर मंदिरों में बजने वाले घंटे व शंख की ध्वनि से भक्तों का उत्साह और भी बढ़ता जा रहा है़. शक्तिपीठ चंडिका स्थान में जहां अहले सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ माता के प्रति उनकी श्रद्धा को दर्शता है़. वहीं बड़ी दुर्गा महारानी स्थान शादीपुर में देर शाम तक भक्तिों का जमघट माता के प्रति श्रद्धालुओं के विश्वास को प्रतिबिंबित कर रहा है़. इसके अलावे शहर से लेकर गांव तक दर्जनों दुर्गा स्थानों में प्रतिदिन पूजा- अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है़.
देवी के भजनों से गूंज रही चारों दिशा
नवरात्रि के मौके पर चारों दिशाएं मां दुर्गा के भजनों से गूजने लगी है़. सुबह होते ही जहां माता की आराधना, पाठ, श्लोक व मधुर भजनों को सुन श्रद्धालु दिन की शुरूआत कर रहे हैं. वहीं संध्याकाल में माता की वंदना व आरती मन को काफी शांति प्रदान कर रही है़. नवरात्रि का उमंग न सिर्फ मंदिरों व घरों तक ही सीमित है, बल्कि बाजार के विभिन्न प्रतिष्ठानों, चौक चौराहों पर भी साफ झलक रहा है़ जहां ”””” भेजा है बुलावा तूने शेरोवालिये…, शेर पे सवार हो आजा शेरोवालिये…, धरती गगन में होती है तेरी जय जयकार मैया…”सहित भक्ति भजन की धुम मची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
