Muzaffarpur : मुखिया का अनशन दूसरे दिन जारी, स्वास्थ्य की जांच

Muzaffarpur : मुखिया का अनशन दूसरे दिन जारी, स्वास्थ्य की जांच

By ABHAY KUMAR | August 31, 2025 4:41 PM

एमओ अनशन स्थल पर मुखिया से मिलने पहुंचे गायघाट़ प्रखंड की जांता पंचायत के मुखिया संजय कुमार तिवारी का दूसरे दिन भी अनशन जारी रहा. रविवार को उनसे मिलने कोई वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंचे. एमओ अनशन स्थल पर पहुंचे और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जांच करायी.मुखिया ने कहा कि लगातार शिकायत करने के बावजूद मामले की लीलापोती की कोशिश की गयी. अब जब तक वरीय पदाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली की जांच नहीं की जायेगी और लाभुकों को राशन नहीं मिल जाता, तब तक अनशन जारी रहेगा. जानकारी हो कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं द्वारा तीन माह का अनाज अंगूठा लगवाकर लाभुकों को नहीं दिया गया है. मुखिया द्वारा कई बार प्रशासन से शिकायत की गयी. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मुखिया लाभुकों को राशन दिलाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये. उनके साथ वार्ड सदस्य विजय ठाकुर व पैक्स अध्यक्ष मिथलेश राय भी अनशन पर बैठे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है