मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन–3 का आगाज

डी 7 से 17ओएनजीसी का आयोजन, एलएस कॉलेज मैदान में हुआ मैचवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरओएनजीसी की ओर से चार दिवसीय मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन–3 का उद्घाटन एलएस कॉलेज मैदान में हुआ.

By KUMAR GAURAV | December 18, 2025 8:35 PM

डी 7 से 17

ओएनजीसी का आयोजन, एलएस कॉलेज मैदान में हुआ मैच

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

ओएनजीसी की ओर से चार दिवसीय मुजफ्फरपुर स्पोर्ट्स फेस्टिवल सीजन–3 का उद्घाटन एलएस कॉलेज मैदान में हुआ. शुरुआत खिलाड़ियों की असेंबली एवं आकर्षक मार्च पास्ट से हुई. मुख्य अतिथि शिशिर सिन्हा (पूर्व आइएएस), कुलपति बिहार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राजगीर ने ध्वजारोहण कर खेल महोत्सव का उद्घाटन किया.डॉ संजय सिन्हा (सेवानिवृत्त आइएएस), बिहार विवि के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय, एसबीआइ बीयू कैंपस की मुख्य प्रबंधक प्रियंका राज, प्रवीण, एमडीएए सचिव मृत्युंजय सिंह भी मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि ने स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा व योग संस्थान को इस आयोजन के लिए हार्दिक धन्यवाद देते हुए संस्था को भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. बेस्ट मार्च पास्ट का अवार्ड जीडी मदर, बेस्ट बैंड का अवार्ड सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सदातपुर को दिया गया.

कुछ इस तरह रहा पहले दिन का रिजल्ट

तीन प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

एथलेटिक्स, फुटबॉल व कबड्डी में खिलाड़ियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. एथलेटिक्स में जंप इवेंट्स के दौरान अंडर-10 ब्रॉड जंप (बालक) में ज्ञान सरोवर के आदर्श कुमार ने 1.90 मीटर की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग में क्राइस्ट ज्योति की अमृता 1.75 मीटर के साथ विजेता रहीं.

बिट्टू राज व तनु श्री को स्वर्ण

अंडर-12 लॉन्ग जंप में बालक वर्ग में बिट्टू राज (आरयूएम, ईस्ट धरमपुर) ने 3.47 मीटर व बालिका वर्ग में तनु श्री (क्राइस्ट ज्योति) ने 2.71 मीटर की छलांग लगा स्वर्ण. ट्रैक स्पर्धाओं में क्राइस्ट ज्योति स्कूल का दबदबा रहा, जहां शुभम व अमृता सुबोध राय ने 50 मीटर स्प्रिंट जीती.

रिकॉर्ड समय में जीत दर्ज की

अंडर-12 की 50 मीटर दौड़ में रितेश कुमार (सेंट जोसेफ) व साक्षी (एमएस. सकरी सरैया) प्रथम रही. अंडर-16 में 60 मीटर दौड़ में वर्षा कुमारी (एमएस सकरी सरैया) ने 09.16 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ जीत दर्ज की. फुटबॉल बालक वर्ग के पहले मैच में पीएमश्री केवीएस ने जीडी मदर को 1-0 से, दूसरे मैच में एम प्रेप स्कूल ने डॉल्फिन स्कूल को 1-0 से हराया. सबसे बड़ी जीत मॉडर्न एजुकेशन सेंटर की रही, जिसने माउंट लिटेरा स्कूल को 5-0 के भारी अंतर से हराया. बालिका वर्ग में शमा इंटरनेशनल स्कूल को सेंट माइकल स्कूल के खिलाफ वॉक-ओवर मिला.

कबड्डी में छाया जीडी मदर स्कूल

कबड्डी (अंडर-14) स्पर्धा में जीडी मदर का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. जीडी मदर की बालक टीम ने केवीएस सेकंड शिफ्ट को 28 अंकों के बड़े अंतर से मात दी. वहीं, उनकी बालिका टीम ने दोहरी सफलता हासिल करते हुए क्राइस्ट ज्योति को 47 अंकों से और एमएस रोहुआ को एक अंक के अंतर से हराया.

बालक वर्ग के अन्य मैचों में ज्ञान सरोवर, क्राइस्ट ज्योति, किड्स कैंप स्कूल, पीएम श्री केवीएस, रेजोनेंस स्कूल, सेंट जोसेफ रामदयालु और द जैतपुर स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. बालिका वर्ग में किड्स कैंप स्कूल, साई मिलेनियम और एमएस हरपुर की टीमें भी विजयी रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है