मुजफ्फरपुर डिस्टिक लीग वॉलीबॉल चैंपियनशिप 27 से

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में 27 से 28 दिसंबर तक स्थानीय जीडी मदर स्कूल में सीनियर जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इस लीग चैंपियनशिप के

By KUMAR GAURAV | December 24, 2025 8:42 PM

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वावधान में 27 से 28 दिसंबर तक स्थानीय जीडी मदर स्कूल में सीनियर जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया जायेगा. इस लीग चैंपियनशिप के आधार पर 12 सदस्यीय मुजफ्फरपुर जिला टीम का गठन किया जायेगा, जो कि आगामी 28 से 31 दिसंबर तक बेगूसराय स्थित बीहट में 70वीं बिहार स्टेट सीनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी. लीग में भाग लेने के लिए सभी टीमें व खिलाड़ियों को पंजीयन कराना अनिवार्य है. उक्त जानकारी जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पारस प्रसाद गुप्ता ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है