मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का समापन

गिद्धौर. बारीसाखी पंचायत के मायाडीह गांव में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया. प्रशिक्षक मुन्ना प्रसाद व सत्यानंद दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण

By DINBANDHU THAKUR | December 21, 2025 5:44 PM

गिद्धौर. बारीसाखी पंचायत के मायाडीह गांव में आयोजित पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया. प्रशिक्षक मुन्ना प्रसाद व सत्यानंद दुबे ने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल 25 किसानों को मशरूम की प्रजाति की जानकारी दी गयी. साथ ही मशरूम का उत्पादन कैसे करें, इसकी विधि बतायी गयी. उन्होंने कहा कि मशरूम पोषक तत्वों से भरपूर होता है. महिलाएं मशरूम का उत्पादन कर इसे व्यवसाय के रूप में अपना कर अपना आर्थिक विकास कर सकती हैं. मौके पर कृषक मित्र प्रसादी पासवान, मीना देवी, दीनानाथ दांगी, संगीता देवी, रेवा यादव, पवन कुमार, सुमन देवी, चिंता देवी समेत किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है