Motihari: डाक-बंगला चौक से नौरंगिया सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
Motihari: मधुबन. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत डाक-बंगला चौक से नौरंगिया रोड के निर्माण के लिये विधायक राणा रणधीर सिंह ने शुक्रवार
Motihari: मधुबन. ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत डाक-बंगला चौक से नौरंगिया रोड के निर्माण के लिये विधायक राणा रणधीर सिंह ने शुक्रवार को शिलान्यास की.उक्त सड़क 3 करोड़ 21 लाख की लागत से बनने वाली हैं.विधायक राणा रणधीर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये वे लगातार प्रयासरत हैं.इस पथ को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी.स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी.जिसको ध्यान में रखकर उक्त सड़क के निर्माण के लिये प्रयास किया.इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी.यहां बता दें कि उक्त पथ में ही प्रखंड,अंचल समेत सभी सरकारी कार्यालय व उत्पाद थाना अवस्थित है.मौके पर चुन्नू सिंह,शंभू सिंह,राजभूषण सिंह,वैद्यनाथ कुशवाहा,मो.बहारूद्दीन,मो.काशिम,मोहन सहनी,राजकिशोर तिवारी,विशू साह,रणधीर तिवारी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
