घरेलू विवाद में मां व पत्नी को डंडे से पीटा़, गिरफ्तार

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र के शेरपुर जगरिया गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक पुत्र ने अपनी मां और पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद शेरपुर गांव निवासी नरेश पासवान की पत्नी चमेली देवी और उनकी बहू प्रिया देवी चैनपुर थाने पहुंची.

By VIKASH KUMAR | September 5, 2025 4:52 PM

प्रतिनिधि, चैनपुर

थाना क्षेत्र के शेरपुर जगरिया गांव में घरेलू विवाद को लेकर एक पुत्र ने अपनी मां और पत्नी को लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद शेरपुर गांव निवासी नरेश पासवान की पत्नी चमेली देवी और उनकी बहू प्रिया देवी चैनपुर थाने पहुंची.जहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए नरेश पासवान ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उनका लड़का विमलेश पासवान घर में अपनी मां को गाली गलौज कर रहा था, जब उसकी मां ने गाली देने से मना किया तो हाथ में लिए लाठी से सिर पर वार कर दिया. जिससे उसकी मां गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गयी. नरेश पासवान ने बताया कि जब सास को बचाने के लिए उनकी बहू प्रिया देवी आयी तो विमलेश ने उसके साथ भी मारपीट की, जिससे वह भी घायल हो गयी. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित विमलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक रियासत में भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है