मुद्दों को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर होगा प्रदर्शन

मुद्दों को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर होगा प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | August 31, 2025 11:01 PM

भुरकुंडा. सीपीएम रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक रविवार को भुरकुंडा कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता देवनाथ महली ने की. बैठक में आरपी सिंह चंदेल ने पिछली बैठक की रिपोर्ट प्रस्तुत की. पर्यवेक्षक सुफल महतो ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय घटनाओं पर चर्चा करते पार्टी के दृष्टिकोण को रखा. बैठक में जनमुद्दों को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन का निर्णय हुआ. इसके लिए प्रखंड कमेटियों से बैठक कर तारीख तय की जायेगी. युवा मोर्चा संगठन के निर्माण की जिम्मेवारी राजू विश्वकर्मा को दी गयी. आठ सितंबर को गोला में किसान सभा की तैयारी पर भी चर्चा की गयी. बैठक में किरण कुमार, बलराज राम, संजीत राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है