जन्म मृत्यु की सूचना 24 घंटे के अंदर पंचायत सचिव को दें : सीडीपीओ

आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक

By MITHILESH SINHA | September 24, 2025 11:15 PM

सारठ. ब्लॉक स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को सीडीपीओ कुमारी नीतू ने सेविकाओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जन्म-मृत्यु की सूचना सेविका को 24 घंटे में पंचायत सचिव को देनी होगी. ताकि उनका जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र बनाने में अनावश्यक विलंब न हो. उन्होंने सेविकाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रथम सूचक सेविका नामित है. साथ ही प्रखंड के 20 भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि चिह्नित करने को लेकर संबंधित सेविका एक सप्ताह के अंदर अपने क्षेत्र के मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड से समन्वय बनाते हुए ग्रामसभा कर भूमि चिह्नित करते हुए कार्यालय को सूचना देंगी. कहा कि पोषण ट्रैकर से कुपोषित बच्चे को हटाते हुए उन्हें समर एप में इंट्री करें, जिन केंद्रों का एफआरएस शत प्रतिशत नहीं हुआ है. वहां एफआरएस शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें. 14 से 18 वर्ष की वैसे किशोरी जो स्कूल जाती है अथवा नहीं जाती है. सभी की रिपोर्ट दो दिनों के अंदर दें, सभी बच्चों का अपार आईडी बनना है. इसको लेकर सेविका समय पर कार्य पूरा करें, पोषण क्षेत्रों में पड़ने वाले दिव्यांग की सूची दें ताकि उन्हें उपकरण उपलब्ध कराया जा सके. बैठक के बाद सेविका के नाम पत्र भी जारी कर दिया गया है, जिसमे उन्हें जन्म मृत्यु की सूचना देने की जवाबदेही दी गयी है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अनिता देवी, सीता रानी, मीरू मुर्मू, कंप्यूटर ऑपरेटर मीणा सिंह, सेविका विद्यारानी, किरण देवी, श्वेता कुमारी अनांद, गीता देवी, शिला रानी दे, प्रमिला देवी, गुल रेहाना, शेल झा, बंदना बेसरा, रीता देवी, पूनम सिन्हा आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है