पूजा को लेकर मॉक ड्रिल निकाला, जानकारी दी गयी

न्यू पुलिस लाइन बक्सीडीपा स्थित मैदान में दुर्गा पूजा और विजया दशमी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | September 26, 2025 9:40 PM

सेन्हा. न्यू पुलिस लाइन बक्सीडीपा स्थित मैदान में दुर्गा पूजा और विजया दशमी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद और एसपी सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एसडीओ अमित कुमार तथा एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, सहायक पुलिस, होमगार्ड और गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने इस अभ्यास में भाग लिया. मॉक ड्रिल के दौरान उपद्रव की स्थिति का अभ्यास किया गया, जिसमें टायर जलाकर रास्ता अवरुद्ध करने और पत्थरबाजी जैसी घटनाओं का सामना किया गया. पुलिस ने पहले ध्वनि यंत्र से चेतावनी दी, फिर पानी की बौछार, आंसू गैस और आसमानी फायर का प्रयोग किया. अंततः लाठीचार्ज और गोली चलाने की स्थिति का भी अभ्यास किया गया. घायल उपद्रवियों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया भी शामिल थी.

एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने कहा कि पुलिस बल हर स्थिति से निपटने को तैयार है और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि सभी पूजा स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. मौके पर मेजर सारू रंजन कुमार, सार्जेंट विवेक कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है