Muzaffarpur : राशन गोदाम को एमओ ने किया सील

Muzaffarpur : राशन गोदाम को एमओ ने किया सील

By ABHAY KUMAR | September 25, 2025 1:24 AM

मीनापुर : प्रखंड की टेंगरारी पंचायत की पीडीएस डीलर रीता देवी व पैक्स के राशन गोदाम को एमओ ने बुधवार को सील कर दिया. एमओ कमलेश कुमार ने बताया कि लाभुक की शिकायत पर भौतिक सत्यापन के लिए स्थल पर पहुंचा, तो 20 लाभुकों से बात हुई. उन्होंने बताया कि जुलाई व अगस्त माह का अंगूठा लगाने के बाद मात्र जुलाई का राशन बांटा गया. सितंबर का राशन गोदाम में ही बंद है. चाबी नहीं मिलने पर गोदाम को सील करते हुए उच्चाधिकारियों को लिखित सूचना दी गयी है. आदेश मिलने पर ताला तोड़कर जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है