मंडप व भवन जीर्णोद्वार कार्य का किया उदघाटन

17 सीएच 6- उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष व अन्य. सिमरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में शनिवार को भारत माता कल्याण मंडप व किसान भवन का जीर्णोद्धार कार्य

By DINBANDHU THAKUR | January 17, 2026 4:19 PM

17 सीएच 6- उद्घाटन करते जिप अध्यक्ष व अन्य. सिमरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में शनिवार को भारत माता कल्याण मंडप व किसान भवन का जीर्णोद्धार कार्य का उदघाटन किया गया. उद्घाटन जिप अध्यक्ष ममता कुमारी व उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. दोनों भवन का जीर्णोद्धार जिला परिषद मद से किया जायेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि भवनों का जीर्णोद्धार हाेने से लोगों को शादी-विवाह, बैठक जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करने में आसानी होगी. मौके पर प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनंदन साहू, रोहिणी देवी, करम साहू, मृत्युंजय सिंह, शंकर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है