मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर गुड़ व चूड़ा की हुई खरीदारी

बाराहाट. क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की. खरीदारी में गुड, चूड़ा, तिल आदि शामिल थे. कुल मिलाकर

By SHUBHASH BAIDYA | January 13, 2026 9:40 PM

बाराहाट. क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व को लेकर बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखी गयी. जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की. खरीदारी में गुड, चूड़ा, तिल आदि शामिल थे. कुल मिलाकर हाट बाजार में लोगों का रेला उमड पड़ा, तो दूसरी तरफ मिठाई की दुकान से लेकर किराना दुकानों में भी आम लोग खरीदारी करते हुए दिखे. जानकारी हो कि मंदार महोत्सव को लेकर भी क्षेत्र में उत्साह अपने चरम पर है. क्योंकि इस क्षेत्र के सबसे नजदीक और सबसे भव्य मेले के रूप में ख्याति अर्जित कर चुका मंदार महोत्सव में लोगों को इसके आयोजन और इसमें शामिल होने को लेकर एक ललक बनी रहती है. इसके लिए आमजन बेसब्री से साल भर इंतजार करते हैं. मंगलवार की देर शाम मंदार महोत्सव के आयोजन की तैयारी और मेले में अपने दुकान को लेकर जाने वाले लोगों का हुजूम जाता हुआ दिखलायी पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है