बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर मृत समझकर फेंका, प्राथमिकी दर्ज

ससुराल से भोज खाकर वापस लौट रहे एक युवक के साथ रास्ते में बदमाशों ने मारपीट की. बदमाशों ने जख्मी युवक को मृत समझकर सड़क किनारे फेंक दिया.

By MANISH KUMAR | September 24, 2025 10:02 PM

खोदावंदपुर. ससुराल से भोज खाकर वापस लौट रहे एक युवक के साथ रास्ते में बदमाशों ने मारपीट की. बदमाशों ने जख्मी युवक को मृत समझकर सड़क किनारे फेंक दिया. अगले दिन सुबह में लोगों ने जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक जीवन मौत से जूझ रहा है. जख्मी युवक बाड़ा पंचायत के तेतराही गांव निवासी सत्तन यादव का पुत्र बिरजू यादव है. इस संदर्भ में जख्मी युवक के पिता ने छौड़ाही पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसका पुत्र विगत 16 सितंबर की रात्रि छठी का भोज खाने अपने ससुराल छौड़ाही थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव गया था. उसके साथ उसका मित्र अमित कुमार भी था. ससुराल से घर लौटने के दौरान रात्रि करीब 12 बजे रास्ते में इजराहा काली स्थान के नजदीक पूर्व से घात लगाये तेतराही गांव के पंकज कुमार यादव, बिनोद यादव, नरेश कुमार यादव, शंभू यादव एवं अमित कुमार ऊर्फ पंटकिया ने हत्या करने की नीयत से उसके पुत्र के साथ घातक हथियार से मारपीट किया, जब उसका पुत्र बेहोश हो गया तो उसे मृत समझकर सड़क किनारे धान के एक खेत में फेंक दिया. उसने बताया है कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. छौड़ाही पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है