तमिलनाडु में पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूर की हुई मौत
तमिलनाडु में 15 साल से काम कर रहे बंगाल के उत्तर 24 परगना के देगंगा निवासी एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी
परिवार ने जतायी अत्याचार की आशंका
बारासात. तमिलनाडु में 15 साल से काम कर रहे बंगाल के उत्तर 24 परगना के देगंगा निवासी एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी. मृतक का नाम हर्षित हीरा (42) बताया गया है. रविवार को देगंगा स्थित पीड़ित परिवार के पास इसकी सूचना आयी. बताया जा रहा है कि स्ट्रोक के कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि परिजन यह मानने को तैयार नहीं हैं. परिवार का कहना है कि अत्याचार किया गया होगा, जिस कारण मौत हुई है. पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन देते हुए देगंगा ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष अनीसुर रहमान ने कहा कि पार्टी ने पीड़ित परिवार से संपर्क किया है. पार्टी हर संभव मदद कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से दूसरे राज्यों में बंगाली बोलने पर अत्याचार किये जा रहे हैं, उसी तरह हर्षित हीरा की मौत का सही कारण जानने के लिए हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इधर, स्थानीय बीडीओ एफ आलम ने कहा कि राज्य सरकार शव लाने की व्यवस्था कर रही है.
उम्मीद है कि पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव वापस लाया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
