नहर में डूबने से अधेड़ की मौत, पसरा मातम
उदेरास्थान माधोपुर नहर ब्रांच में ठीकरौर गांव के समीप नहर के पानी में डूबने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
By AMLESH PRASAD |
September 25, 2025 10:39 PM
...
घोसी. उदेरास्थान माधोपुर नहर ब्रांच में ठीकरौर गांव के समीप नहर के पानी में डूबने से गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक ठीकरौर गांव निवासी राम ईश्वर विंद (50 वर्ष) बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति उदेरास्थान माधोपुर नहर ब्रांच में ठीकरौर गांव के समीप नहर में आरसी लेकर मछली मारने गया था. उसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि गुरुवार को उदेरास्थान माधोपुर ब्रांच के नहर के पानी में एक व्यक्ति के शव को उपलाता हुआ देखा गया जिसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया गया. सूचना पाकर आसपास के लोगों ने जुट कर नहर के पानी से शव को बाहर निकाला. मृतक का पहचान ठीकरौर गांव निवासी रामईश्वर विंद के रुप में की गयी, फिर इसकी सूचना परावन गांव निवासी व समाजसेवी कमलेश कुमार द्वारा घोसी थाने को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है