महादलित बस्ती में लगाया गया नेत्र जांच शिविर

झाझा. राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस पर महादलित बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा. इसको लेकर रेफरल अस्पताल की ओर से

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 7, 2025 6:48 PM

झाझा. राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस पर महादलित बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा. इसको लेकर रेफरल अस्पताल की ओर से ढिबा और रामदासपुर के महादलित टोला में लोगों के बीच नेत्र जांच को लेकर कैंप लगाया गया. जिसमें नेत्र चिकित्सक अमित सिन्हा, आरबीएसके के डॉ नौशाद, सीएचओ होशियार सिंह एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की टीम द्वारा महादलित बस्तियों में रहने वाले महिला पुरुष का नेत्र जांच किया. चिकित्सक अमित सिन्हा ने बताया कि नेत्र जांच के दौरान ढिबा में 42 और रामदासपुर में 23 लोगों के नेत्र में समस्या थी. जिसकीं जांच कर दवा दिया गया और स्वतंत्रता दिवस के दिन नेत्र रोग से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है