Madhubani News : भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने किया पुतला दहन

भाजपा झंझारपुर जिला इकाई की बैठक शनिवार को उत्साह और संगठनात्मक जोश के साथ सम्पन्न हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 31, 2025 9:49 PM

झंझारपुर. भाजपा झंझारपुर जिला इकाई की बैठक शनिवार को उत्साह और संगठनात्मक जोश के साथ सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने किया. वहीं, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र झा के नेतृत्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. वहीं, जिलाध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा में पीएम के मां के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना लोकतंत्र पर आघात है. वहीं, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के संयोजक उपेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का मन विचलित हो गया है. इस कारण मंच से गाली गलौज करा रहे हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने कहा है कि राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान स्तरहीनता की सारी हदें पार कर चुके हैं. युवा जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र झा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने, युवाओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने और 2025 विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए प्रेरित किया. बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने एनएच 27 पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव, सियाराम साहु, उपेंद्र यादव, जीवछ भींडवार, रामसुंदर यादव, सत्यनारायण अग्रवाल, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र झा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष कामनी पोद्दार, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय राय, कुमार राजा, आशीष सिंह, हरगोविंद सिंह, पप्पू साह, सुरेंद्र गुप्ता, सहदेव साह, विजय राउत, संदीप दास, भोला झा, बजरंगी दास, पंकज चौधरी, प्रदीप ठाकुर, श्रवण बनैता, दिनेश गुप्ता, सत्नेश्वर प्रसाद, अजितेश झा, मानस मयंक, विवेक ठाकुर आनंद, राजा बाबू, अनिता यादव, कृष्ण कुमार सोनी, तेतर मंडल, नर्मेदेश्वर पासवान, उमेश मंडल, जयशंकर यादव, नरेश प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है