कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा दस सूत्री मांग को लेकर बैठक

सरकार के सभी जन कल्याणकारी कामों को आगे बढ़ाने वाले,

By Kumar Ashish | August 31, 2025 6:55 PM

मधेपुरा. सरकार द्वारा कार्यपालक सहायक, आईटी सहायक, आईटी मैनेजर के साथ किये जा रहे भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर मधेपुरा में कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा वेद व्यास कॉलेज के प्रांगण में आपातकालीन बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता संतोष कुमार ने किया. जबकि संचालन आशीष कुमार ने किया. बैठक में कार्यपालक सहायकों ने अपने वेतन और मानदेय वृद्धि के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. कार्यपालक सहायकों ने आरोप लगाया कि सरकार चुनावी साल में संविदा पर काम करने वाले लगभग सभी कर्मियों के वेतन में डेढ़ से दो गुनी की वृद्धि की है, लेकिन बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के वेतन में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है. यह दर्शाता है कि सरकार के सभी जन कल्याणकारी कामों को आगे बढ़ाने वाले, इसका लाभ जनता तक पहुंचने वाले, कार्यपालक सहायकों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. कार्यपालक सहायकों ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर आने वाले समय में जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. कार्यपालक संघ के संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने बताया कि आज की बैठक में करीब 70-80 साथियों ने भाग लिया है. हमलोगों ने निर्णय लिया है कि राज्य केंद्र के निर्देश के बाद आने वाले समय में आंदोलन को तेज किया जायेगा. हमारी मांगों में बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में संविदा-दैनिक भोगी पर कार्यरत कर्मियों को दी गयी, राज्य कर्मी की दर्जा एवं वेतनमान के तर्ज पर कार्यपालक सहायकों के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण करते हुये राज्य कर्मी का दर्जा एवं वेतनमान दिया जाय, कार्यपालक सहायकों के पद की योग्यता/अहर्ता मैट्रिक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट किया जाय. ईपीएफ का आच्छादन नियुक्ति की तिथि से करने का आदेश जारी किया जाय. हटाये गये कार्यपालक सहायकों का समायोजन सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना का संकल्प ज्ञापांक :-1003, दिनांक: 22.01.2021 में निहित्त निदेश के आलोक में करने का पत्र जारी किया जाय. आकस्मिक निधन का उपादान कम-से-कम चालीस लाख किया जाय. पूर्व के हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित करते हुए उक्त अवधि का मानदेय भुगतान हेतु पत्र जारी किया जाय. जैसा कि वर्तमान में राजस्व कर्मचारियों हेतु राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक /क्षे स्था विविध (कर्म संघ) 03-19/2022-357-(4)/रा०, पटना, दिनांक 06.06.2025 के अनुरूप पत्र जारी किया गया है. सभी कार्यरत कार्यपालक सहायकों को चिकित्सीय लाभ से आच्छादित करने का पत्र जारी किया जाय. सेवाकाल में मृत्यु के उपरान्त 36 माह का एकमुस्त वेतन/मानदेय का एकमुश्त भुगतान किया जाय. सेवा के दौरान कई कार्यपालक सहायक की अकाल मृत्यु दुर्घटना/गंभीर बीमारी/आपराधिक बारदात के दौरान हो गई है. असमायिक मृत्यु के कारण उनके आश्रितों को दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा हैं. आश्रितों को जीवन-यापन मुश्किल हो गया है. मृतक के निकटतम आश्रित को नौकरी देने की कृपा की जाय ताकि परिवार का जीवन-यापन हो सके. अभ्यावेदन के आलोक में अंतर जिला स्थानांतरण की व्यवस्था की जाय.बैठक में मुख्य रूप से मनीष कुमार, अमरदीप कुमार, आशीष कुमार, राजू सरदार, आशा कुमारी, सुनील कुमार, विपिन कुमार, मिथिलेश कुमार,निशा कुमारी,सतीश कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार झा,रतन कुमार, कैलाश कुमार, अमरेश कुमार,गजेंद्र कुमार,पल्लवी कुमारी,संजय कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है