Motihari : दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर बैठक

शहर के नागा रोड में रविवार को दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर आशीर्वाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई.

By AJIT KUMAR SINGH | August 31, 2025 5:08 PM

रक्सौल . शहर के नागा रोड में रविवार को दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर आशीर्वाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें प्रत्येक साल की भांति इस साल भी दुर्गा पूजा के दिव्य आयोजन को लेकर भव्य पंडाल बनाने तथा प्रतिमा बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता आशीर्वाद दूर्गा पूजा समिति सब्जी बाजार के अध्यक्ष अशोक कुमार कर रहे थे. बैठक की शुरूआत मां के जयकारे के साथ हुई तथा इसके बाद वर्ष 2024 में प्राप्त सहयोग राशि एवं खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद, बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी धूमधाम के साथ पूजा करना है. आयोजन के दौरान आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका भी ख्याल रखना है. मौके पर संतोष कुमार, छोटू कुमार, रोहित कुमार, सचिन कुमार, हरिओम कुमार, राहुल कुमार, आदित्य कुमार, संदीप कुमार, कीशु सिन्हा, अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है