एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक, कार्यकर्ताओं ने की तैयारी

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठक, कार्यकर्ताओं ने की तैयारी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 24, 2025 7:15 PM

चानन. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बुधवार को जदयू के प्रखंड कार्यालय, मननपुर बाजार में बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल ने की, जबकि संचालन भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो ने किया. बैठक में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन मंडल पर कुछ कार्यकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए निर्णयों से सहमत हैं और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी घटक दलों को लोगों को जागरूक करने की अपील करनी चाहिए. पूर्व मुखिया एवं जिला संयोजक सत्यनारायण महतो ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका से ही सम्मेलन सफल होगा. सभी घटक दलों को मिलकर काम करना चाहिए. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद यादव के बड़े पुत्र विनय कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, युवा जिला महासचिव मनु (मनीष कुमार), बाल्मीकि शर्मा, अशोक महतो, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, पप्पू (प्रेमदान कुमार), सोनू कुमार सिन्हा, अवधेश मंडल, राजपति महतो, राहुल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है