hajipur news. वेल्डिंग कर रहे मिस्त्री की करेंट की चपेट में आने से मौत

काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव में हुआ हादसा, रमेश शर्मा का पुत्र था मृतक सोनू

By SHEKHAR SHUKLA | September 24, 2025 6:14 PM

हाजीपुर. काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव में बुधवार की सुबह करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक को परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सोनू कुमार काजीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर धोबघट्टी गांव निवासी रमेश शर्मा का पुत्र था. इधर, मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनू ग्रिल बनाने का काम करता था. सुबह घर के समीप ही दुकान में ग्राइंडर मशीन से ग्रिल बनाने का काम कर रहा था. इसी दौरान करंट लगने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया. घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिजन सदर अस्पताल में सोनू का शव देख रो-रोकर बुरा हाल था. सदर अस्पताल के डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव अपने साथ लेकर चले गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है