Samastipur News:चीनी मिल परिसर में हुआ मटका फोड़ का आयोजन
शहर के चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल की ओर से माता स्व. राम कुमारी देवी की स्मृति में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी
Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के चीनी मिल परिसर स्थित अपोलो डेंटल एवं मार्क हॉस्पिटल की ओर से माता स्व. राम कुमारी देवी की स्मृति में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आये प्रतिभागियों ने बारी-बारी से मटका फोड़ने का प्रयास किया. विजेता टीम को इस बार साइकिल दिया जायेगा. उपविजेता को भी प्रस्तुत किया जायेगा. शुभारंभ अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डा ज्ञानेंद्र कुमार ने सोमवार को फीता काटकर किया. अपने संबोधन में डॉ कुमार ने कहा कि गणेश पूजा की शुरुआत माता राम कुमारी देवी ने दलित बस्ती के बच्चों के साथ शुरू की गयी. उसी परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है. गणपति बप्पा के आगमन से पूरी मोहल्ला भक्तिमय वातावरण में तब्दील हो जाता है. आयोजन श्री श्री 108 गणपति पूजा समिति चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर द्वारा किया जाता है. लोजपा नेता नीरज भारद्वाज, रॉबिन कुमार, सतीश कुमार, उज्वल, मनीष, गेविन, आयुष कुमार, चुनमुन, अजय, सूरज कुमार, धर्मवीर, दीपक, सतीश सिंह, संजीत कुमार, आदित्य कुमार, गोलू कुमार, बिट्टू आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
