bhagalpur news. मारवाड़ी महिला समिति ने डांडिया का किया आयोजन

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से द्वारिकापुरी में डांडिया का कार्यक्रम हुआ. डेढ़ सौ महिलाओ ने डांडिया खेला.

By NISHI RANJAN THAKUR | September 25, 2025 10:47 PM

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की ओर से द्वारिकापुरी में डांडिया का कार्यक्रम हुआ. डेढ़ सौ महिलाओ ने डांडिया खेला. कार्यक्रम मीनू सालारपुरिया की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर कोषाध्यक्ष अनुपमा शर्मा, महिला सशक्तिकरण प्रमुख सुनीता सराफ, प्रांतीय अंचल प्रमुख ज्योति खेतान, सुशीला केजरीवाल, मीरा टिंबरेवाल, संध्या महेश का, मधु केजरीवाल, मोनिका जैन, विभा मैरोडिया, अनुराधा मवांडिया, सरोज जैन उपस्थित थीं.

जनकपुर घूमने निकले प्रभु श्रीराम, माता सीता से हुआ मिलन

गोलदारपट्टी में आयोजित रामलीला के पांचवें दिन गुरुवार को सीता राम मिलन का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया. जहां दिखाया गया कि भगवान राम ताड़का राक्षसी का वध करने के पश्चात जंगल में ऋषि विश्वामित्र से ज्ञान शिक्षा प्राप्त कर मिथिला की राजधानी जनकपुर पहुंचे. वहां गुरु विश्वामित्र से अनुमति लेकर फुलवारी घूमने जाते हैं. राम लक्ष्मण साथ होकर पूरे जनकपुर का भ्रमण करते हुए गिरिजा स्थान फुलहर बाग पहुंचते हैं. वहां प्रभु श्री राम का मिलन माता सीता के साथ हुआ. मिलन के बाद सीता मन ही मन राम को अपना जीवन साथी मान लेती है. राम सीता मिलन की लीला देखकर दर्शक गदगद हो उठे. मौके पर समिति के संरक्षक रविन्द्र प्रसाद भगत, अरुण कुमार भगत, अध्यक्ष हरि प्रसाद भगत, महासचिव जितेंद्र भगत, कोषाध्यक्ष अजय कुमार भगत सहित सैकडों दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है