Dhanbad News : समीरन दत्ता हुए रिटायर्ड, मनोज अग्रवाल आज संभालेंगे बीसीसीएल सीएमडी का प्रभार

नये सीएमडी को कंपनी के निदेशक (वित्त) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीसीसीएल के वर्तमान डीएफ राकेश सहाय भी 31 अगस्त को रिटायर हो गये.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 31, 2025 8:39 PM

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता रविवार को रिटायर हो गये. बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) मनोज अग्रवाल सोमवार को कंपनी के नये सीएमडी के रूप में प्रभार संभालेंगे. नये सीएमडी को कंपनी के निदेशक (वित्त) का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बीसीसीएल के वर्तमान डीएफ राकेश सहाय भी 31 अगस्त को रिटायर हो गये.

कर्मियों के सहयोग से बीसीसीएल को ले जायेंगे आगे : अग्रवाल

नव चयनित सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि धनबाद के लिए नया नहीं हैं. बीसीसीएल और इसके कर्मियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं. बीसीसीएल को उन्नति के पथ पर ले जाना सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव है. क्योंकि कोई भी कंपनी अपने कर्मचारियों के बल पर ही आगे बढ़ती है. यहां के कर्मचारी काफी लगनशील, मेहनती और ईमानदार हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि इन सभी के सहयोग से हम कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जायेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कंपनी अपने चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन व डिस्पैच लक्ष्य से पीछे चल रही है. इससे अंत तक पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है