समाज को जोड़ने का अद्भुत माध्यम बना ””””मन की बात””””

समाज को जोड़ने का अद्भुत माध्यम बना मन की बात

By SHAILESH AMBASHTHA | August 31, 2025 10:11 PM

लोहरदगा़ भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के द्वारा नगर के विभिन्न बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सुना गया. प्रधानमंत्री के मन की बात का 125वां एपिसोड बूथ संख्या 286 में सुना गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन कुमार साहू ने की. मौके पर निषात परवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 125वें एपिसोड में परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से देश के हर कोने तक योजनाओं और प्रेरणा का संदेश पहुंचाया है. उनकी जनकल्याणकारी नीतियों और दूरदर्शिता ने करोड़ों भारतीयों को नयी दिशा और नयी ऊंचाई दी है. यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनता से जुड़ाव का अद्भुत माध्यम है. उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए खेलों में भाग लेना हमेशा आसान नहीं होता. समाज की सोच, परिवार की अपेक्षाएं और कई बार सुविधा की कमी उनके कदम रोक देती है. लेकिन जब कोई बेटी हिम्मत करके मैदान में उतरती है तो वह न केवल अपने सपनों को बल्कि समाज की सोच को भी नयी दिशा देती है. मौके पर इश्तियाक अहमद, सत्यम कुमार, अशोक कसकर, मधु पर, रश्मि कुमारी, मोनी कुमारी, निखत आर, जेब तबस्सुम, ऋषिका, श्वेता बैक, अर्चना कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता देवी, निशा देवी, टिंकू ठाकुर, विकास कसकर, अजीत महतो, सीताराम महतो, प्रमोद प्रजापति, बबलू साहू, सुनीता देवी, खुशी कुमारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है