संपेरे के वेश में जादू-मंतर दिखा ठगी, ग्रामीणों ने पीटा
दारु चौक की घटना
दारु. थाना क्षेत्र के दारू चौक में संपेरा के वेश में जादू-मंतर दिखाकर दुकान से ठगी करने वाले दो ठगों की ग्रामीणों ने धुनाई कर दी. इसके बाद दोनों ठग को इस क्षेत्र में दोबारा ठगी नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया. घटना गुरुवार की है. दो ठग संपेरा बनकर एक शृंगार दुकान पर पहुंचे. दुकान चलानेवाली महिला को जादू-मंतर दिखाकर रुपये की मांग करने लगे. महिला ने राशि नहीं दी, तो ठगों ने हाथ में पहने एक चांदी की अंगूठी खुलवाकर ले लिया. इसके बाद जबरन दुकान से दो-तीन सामान उठा लिया. इसके बाद भुक्तभोगी महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने ठगों को पकड़ कर पहले दुकान से जबरन उठाये गये सामान को वापस लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों ठगों की धुनाई कर दी. ग्रामीणों के अनुसार संपेरे के वेश में चार लोग दारु चौक में कई दुकानों से घूम-घूम कर ठगी कर रहे थे.
युवक पर नाबालिग को भगाने का आरोप, थाना में आवेदन
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र की एक नाबालिग को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. इस बाबत उसके पिता ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी छोटी बेटी अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम झुरझुरी में रहकर पढ़ाई करती थी. जहां से 16 सितंबर की दोपहर उसे भगा ले जाया गया. उस वक्त वह घर पर अकेली थी. उन्होंने बेटी को भगाने का आरोप ग्राम बरकंनगांगों निवासी सूरज प्रसाद (पिता सिकेन्दर महतो) एवं उसके परिजनों पर लगाया है. आवेदन में कहा है कि खोजबीन के दौरान पता चला कि सूरज प्रसाद उनकी बेटी को भगाकर मुंबई ले गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
