शब्दों के जहर से ही महाभारत: निर्मला

जैन धर्म का पर्व दशलक्षण पर्यूषण का पांचवां दिन सोमवार को उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया गया.

By ANUJ SINGH | September 1, 2025 9:01 PM

झुमरीतिलैया. जैन धर्म का पर्व दशलक्षण पर्यूषण का पांचवां दिन सोमवार को उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया गया. पंडित अभिषेक शास्त्री और जयपुर से आयी डॉ निर्मला दीदी ने कहा कि सत्य जहां खिल जाता है, वहां भगवान मिलते हैं. सत्यमेव जयते जीवन में आचरण का विषय है. जीवन में सत्य की आवश्यकता है. सत्य ही ईश्वर है, सत्य हमारे हृदय में विराजमान हैं. जैन दर्शन ही अहिंसा की पुष्टि कर सत्य को सत्य कहता है. जहां क्रोध मान माया लोभ होते हैं, वहां सत्य धर्म प्रकाशित नहीं होता है. विद्या का मंदिर वहीं है, जहां नैतिकता धार्मिकता का पाठ पढ़ाया जाता है. भगवान राम ने पिता के आदेश पर वनवास को सहर्ष स्वीकार किया, यही सत्य है. सत्य कभी हारता नहीं है. व्यक्ति को हमेशा स्पष्टवादी होनी चाहिए. शब्दों के जहर से ही महाभारत होता है. वाणी में संयम और सत्यता हो तो व्यक्ति का जीवन महापुरुष के जीवन के समान बन जाता है. दीदी ने कहा कि संपत्ति, संबंधी, सत्ता क्षणभंगुर है. यह शाश्वत नहीं है. सपना को सत्य माननेवाला हमेशा दुखी होता है. नया जैन मंदिर में अभिषेक शास्त्री ने महा शांतिधारा का पाठ कराया. मूल नायक 1008 महावीर भगवान का प्रथम अभिषेक व शांति धारा जुगल किशोर, संदीप, आशीष, संजय, अंजना जैन सेठी परिवार ने किया. बड़ा मंदिर में मूल नायक पारसनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक सुशील-शोभा जैन पांड्या ओर शांति धारा संदीप-अंजना,आशीष, अक्षय जैन सेठी परिवार ने किया. सरस्वती भवन में 1008 चन्द्रप्रभु भगवान का श्री विहार और प्रथम अभिषेक राकेश, आदित्य जैन छाबड़ा व स्वर्ण झारी से शांतिधारा का सौभाग्य अजय-प्रशम जैन सेठी और दूसरी ओर से सर्वज्ञ जैन छाबड़ा के परिवार को मिला. 1008 श्री आदिनाथ भगवान की मूल बेदी में अभिषेक शांति धारा का सौभाग्य विजय विवेक जैन छाबड़ा के परिवार को मिला. संध्या में भव्य आरती के साथ पंडित अभिषेक शास्त्री व निर्मला दीदी ने दस धर्मो का विवेचन किया. रात्रि में एक वर्ष के बच्चों का कार्यक्रम हुआ. इसमें सभी बच्चे सजधज कर आये थे. सभी को पदम-मंजू जैन सेठी परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया. ये कार्यक्रम संयोजक आशा जैन गंगवाल, रीता जैन सेठी, ममता जैन सेठी, आशिका जैन कासलीवाल, संजय जैन थोल्या, मोहित जैन सोगानी के निर्देशन में हुआ. समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन व राजकुमार अजमेरा ने बताया कि दशलक्षण पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है