दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था को लेकर जिले में 630 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे
दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की.
– डीएम व एसएसपी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की -पटना शहर को आठ जोन में बांट कर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति हुई संवाददाता, पटना दुर्गापूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि पटना शहर को आठ जोन में विभाजित कर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूजा पंडालों से लेकर भीड़ की ड्रोन, सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से निगरानी होगी. मूर्ति विसर्जन के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पटना शहरी क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर चार क्विक रिस्पांस टीमें तैनात रहेंगी. जेपी गंगा पथ सहित सभी मुख्य मार्गों पर विशेष चौकसी बरती जायेगी. बाइकर्स गैंग के विरुद्ध संबंधित एसडीपीओ व थानाध्यक्ष भ्रमणशील रहकर त्वरित कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले में 630 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इनके साथ सशस्त्र बल तथा लाठी बल को भी लगाया गया है. 1451 जगहों पर पूजा पंडालों-प्रतिमाओं की स्थापना की जा रही है. गांधी मैदान सहित 17 जगहों पर रावण वध का कार्यक्रम होना है. मूति विसर्जन जुलूस के साथ पुलिस गश्ती दल चलेगा. पटना सदर अनुमंडल में 108 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे पटना सदर अनुमंडल में 108 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. पटना सिटी अनुमंडल में 66, दानापुर अनुमंडल में 121, बाढ़ अनुमंडल में 154 , मसौढ़ी अनुमंडल में 86 व पालीगंज अनुमंडल में 95 जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम व एसएसपी ने सभी एसडीओ व एसडीपीओ को क्षेत्रीय आवश्यकता का आकलन करते हुए अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है. इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भी आवश्यक सूचना जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810/ 2219234 या डायल 112 पर दी जा सकती है. अधिकारियों के अवकाश पर रोक दुर्गापूजा व दशहरा त्योहार को लेकर जिला, अनुमंडल तथा प्रखंड-स्तरीय सभी पदाधिकारियों, तकनीकी पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारियों के अवकाश पर 26 सितंबर से पांच अक्तूबर तक रोक लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
