Buxar News: प्रताप सागर में वेल्डिंग दुकान से मशीन सहित अन्य सामान की चोरी

‎नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर स्थित एक वेल्डिंग दुकान को रविवार की रात चोरों ने एक वेल्डिंग दुकान को निशाना बना दिया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 1, 2025 6:30 PM

डुमरांव. ‎नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर स्थित एक वेल्डिंग दुकान को रविवार की रात चोरों ने एक वेल्डिंग दुकान को निशाना बना दिया. घटना करीब मध्य रात 2 बजे की बताई जा रही है. चोर दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किए और वहां रखे कीमती सामानों को लेकर फरार हो गए. दुकान से चोरी हुए सामानों में दो वेल्डिंग मशीन के साथ करीब छह क्विंटल लोहा, लोहे से बनीं खिड़कियां एवं दरवाजा के साथ ही अन्य सामान शामिल हैं. उक्त दुकान डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ निवासी ललन प्रसाद सिंह के पुत्र फूलदेव कुमार की है. चोरी की जानकारी सोमवार की सुबह तब हुई जब फूलदेव कुमार दुकान के पास पहुंचे तो दरवाजा टूटा देख हैरान रह गए. अंदर जाकर उन्होंने देखा कि लगभग सारा कीमती सामान चोरों ने गायब कर दिया है. उनके द्वारा नया भोजपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ‎‎सूचना मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि संदिग्ध चोरों की तलाश में पुलिस आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही है. इस चोरी की घटना से अन्य दुकानदारों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है. लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आए दिन इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे रात तो रात दिन में भी चैन से रहना मुश्किल हो गया है. ग्रामीण सहित दुकानदारों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ सुरक्षा के और ठोस व्यवस्था करने की मांग की है. ‎

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है