मां भद्रकाली मंदिर में पर्यटकों की भीड़ रही
इटखोरी. नये साल को लेकर मां भद्रकाली मंदिर में सैलानियों व पर्यटकों का आगमन होने लगा है. रविवार को मां भद्रकाली मंदिर में पर्यटकों की काफी भीड़ रही. दूसरे प्रदेशों
इटखोरी. नये साल को लेकर मां भद्रकाली मंदिर में सैलानियों व पर्यटकों का आगमन होने लगा है. रविवार को मां भद्रकाली मंदिर में पर्यटकों की काफी भीड़ रही. दूसरे प्रदेशों के पर्यटकों की संख्या अधिक थी. सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर में काफी भीड़ रही. पर्यटकों ने पूजा करने के बाद मंदिर परिसर के म्यूजियम में रखी प्राचीन कलाकृतियों को देखा और मंदिर के इतिहास से अवगत हुए. उसके बाद लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया. रांची के बरियातू समेत कई क्षेत्रों से पर्यटक आये थे. नया साल का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है, यहां पर्यटकों का भीड़ बढ़ती जा रही है. उल्लेखनीय है कि इटखोरी में पिकनिक मनाने के लिए अच्छी जगह है, यही कारण है कि लोग मां भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां पिकनिक का आनंद उठाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
