Bhagalpur News. डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, 10 बजे के बाद नहीं बजेगा लाउडस्पीकर

दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक.

By KALI KINKER MISHRA | September 26, 2025 1:05 AM

– जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में दुर्गापूजा को लेकर हुई जिला शांति समिति की बैठक दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को समीक्षा भवन में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की. वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत भी मौजूद रहे. बैठक में पूजा महासमिति, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, काली बड़ी पूजा कमेटी समेत विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. इनमें सड़कों की मरम्मति, सफाई, विसर्जन घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, गंगटा पोखर की सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था और पंडालों में महिला पुलिस बल की तैनाती जैसी मांगें प्रमुख रहीं. बैठक में निर्देश दिया गया कि डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा और रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की मनाही होगी.

डीएम ने भरोसा दिलाया कि समिति द्वारा रखी गई सभी मांगों पर कार्य किया जाएगा. नगर निगम को ब्लीचिंग, चूना छिड़काव और कचरा उठाव सही समय पर करने के निर्देश दिए गए. साथ ही समितियों से अपील की गई कि सड़कों पर खोमचा और ठेला न लगवाएं. बड़े पंडालों में सीसीटीवी लगाने, चमकी लाइट 16 फीट की ऊंचाई पर रखने और रात में वालंटियर की मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया.

एसएसपी हृदयकांत ने स्पष्ट किया कि विसर्जन जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और केवल लाइसेंस प्राप्त जुलूस ही निकलेंगे. ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई जगह वन-वे सिस्टम लागू होगा. उन्होंने कहा कि आगजनी से बचाव के लिए पंडालों में बालू और पानी की व्यवस्था करनी होगी तथा महिला-पुरुष प्रवेश-निकास अलग रखने होंगे. उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिमा की ऊंचाई मानक सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए. बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है