लोकपाल ने मनरेगा से संचालित कार्यों की जांच की

प्रतापपुर. मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान शुक्रवार को प्रतापपुर पहुंचे. इस दौरान प्रखंड में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच की. मरका, राजपुर, जोलहा बिगहा समेत अन्य गांवों में डोभा व

By DINBANDHU THAKUR | December 26, 2025 5:02 PM

प्रतापपुर. मनरेगा लोकपाल संध्या प्रधान शुक्रवार को प्रतापपुर पहुंचे. इस दौरान प्रखंड में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच की. मरका, राजपुर, जोलहा बिगहा समेत अन्य गांवों में डोभा व तालाब की जांच की. मजदूर, मनरेगा बोर्ड व मजदूरों की मजदूरी की सत्यापन की. मजदूरों से कार्य व लेबर डिमांड के बारे में पूछताछ की. मुखिया व जेई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. योजना में काम के अनुसार ही लेबर डिमांड कर भुगतान करने, बाहर में रह रहे मजदूरों का डिमांड नहीं करने व फर्जी मजदूरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. लोकपाल ने कहा कि मनरेगा से संचालित कार्यों में अनियमितता बरते जाने की शिकायत भरही पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से की थी, जिसकी जांच करने के लिए यहां पहुंचे है. जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगा. मौके पर कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है