लोक अदालत वाले दिन कोर्ट कैंपस में नहीं लगेगी गाड़ी
दीपक 26मुजफ्फरपुर. 13 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत बैठक हुई. व्यवहार कोर्ट के सभागार में जिला व अपर सत्र जज (प्रथम) गिरधारी उपाध्याय की अध्यक्षता में
दीपक 26
मुजफ्फरपुर.
13 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बाबत बैठक हुई. व्यवहार कोर्ट के सभागार में जिला व अपर सत्र जज (प्रथम) गिरधारी उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला बार व अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक की. अदालत में अधिकाधिक वादों के निपटारे में सहयोग करने की बात कही गयी. उस दिन व्यवहार कोर्ट परिसर में पार्किंग की समस्या से बचने के लिए अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे अपनी गाड़ी कंबाइंड बिल्डिंग के पार्किंग एरिया या शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में खड़ी कर दें. इससे कोर्ट परिसर में आनेवाले लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री, अधिवक्ता संघ से डॉ पवन, रजि अहमद सिद्दकी, राजीव रंजन, हरिमाधव शर्मा, सुबोध झा, माधव शरण, सज्जाद आलम, विजय शाही, विमलेश, कृष्ण मोहन सिंह, श्वेता, बेबी, आरके ठाकुर, विनोद, दीपक, सुबोध झा, सुशील मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
