लोहरंगी-अर्जुनडीह सड़क का मंत्री ने किया शिलान्यास

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहरंगी पीडब्ल्यूडी पथ से अर्जुनडीह तक 1 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क आदिवासी समाज की पुरानी मांग थी, जिसका पूरा होना ग्रामीणों के लिए राहतदायक होगा। पहले सड़क और पुल के अभाव में लोगों को 12 किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी, जिससे बच्चों की शिक्षा और किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही थी। मंत्री ने यह निर्माण आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण कदम बताया। मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री का धन्यवाद करते हुए खुशी जताई।

By JIYARAM MURMU | August 31, 2025 9:06 PM

प्रतिनिधि, नारायणपुर. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लोहरंगी पीडब्ल्यूडी पथ से अर्जुनडीह तक एक किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह सड़क यहां के आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी मांग रही है, जिसके पूर्ण होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. मंत्री ने कहा कि पहले लोगों को सड़क एवं पुल के अभाव में 12 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर ब्लॉक जाना पड़ता था, जिसके परिणामस्वरूप बच्चों की शिक्षा और किसानों की आजीविका प्रभावित हो रही थी. डॉ. अंसारी ने आश्वस्त किया कि यह निर्माण कार्य आदिवासी समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. उपस्थित ग्रामीणों ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री का आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है