कथा के श्रवण से आत्मा को मिलती है शांति

अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह पारायण यज्ञ चौथे दिन भी जारी रहा.

By ANUJ SINGH | September 1, 2025 8:54 PM

झुमरीतिलैया. अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह पारायण यज्ञ चौथे दिन भी जारी रहा. कथा का शुभारंभ श्रीमद् भागवत कथावाचक आचार्य रामकरण सहल जी महाराज ने किया. यजमान अनूप जोशी एवं धर्मपत्नी नीलम जोशी ने पूजा-अर्चना की. आचार्य रामकरण सहल ने मनु-शतरूपा का वृतांत, उनकी संतान आकृति, प्रसूति, देवहुति एवं तीन कन्याओं का वर्णन प्रस्तुत किये. साथ ही ध्रुव चरित्र और राजा उत्तानपाद की कथा सुनाते हुए जीवन में दृढ़ संकल्प शक्ति के महत्व को रेखांकित किया. कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दृढ़ निश्चय ही सबसे बड़ी कुंजी है. उन्होंने कर्दम मुनि और देवहुति की कथा का वर्णन करते हुए नौ कन्याओं एवं एक पुत्र के जन्म की कथा सुनायी. बताया कि नौ कन्यायें नवोदय भक्ति की प्रतीक हैं, जो व्यक्ति अपनी इंद्रियों पर संयम रखता है वही सच्चे अर्थों में तपस्वी कहलाता है. कार्यक्रम में मुख्य भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह एवं कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव उपस्थित हुए. उन्होंने भक्तों को कहा कि भागवत कथा का श्रवण प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को शुद्ध और पावन बनाने का साधन है. कथा से आत्मा को शांति मिलती है. मौके पर रवि मोदी, नितेश चन्द्रवंशी, प्रकाश राम, रामनाथ सिंह, सुरेश यादव, शिवेन्द्र सिन्हा, दिनेश सिंह, सत्यनारायण यादव, सुनील बड़गवे, हरि पंडित, नवीन चौधरी, विरेन्द्र कराटे, कैलाश जोशी, सुशील जोशी, पवन जोशी, अनील शर्मा, महेंद्र जोशी, विजय जोशी, श्रेयांश जोशी, मनोज जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, ईशान जोशी, संजय शर्मा, नरेन्द्र पाल, राकेश शर्मा, अरुण मोदी, संजय बनर्जी, दीनानाथ पाण्डेय, पुष्पा जोशी, जुही दास गुप्ता, अनीता देवी, बबीता देवी, प्रमिला देवी, संगीता शर्मा, मंजु जोशी, सुनीता जोशी, ललीता शर्मा, सुजाता जोशी, पिंकी खेतान, बैजनाथ यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है