Muzaffarpur : हाइटेंशन तार गिरने से मजदूर की मौत, हंगामा

Muzaffarpur : हाइटेंशन तार गिरने से मजदूर की मौत, हंगामा

By ABHAY KUMAR | September 25, 2025 1:11 AM

प्रतिनिधि, कुढ़नी

तुर्की थाना क्षेत्र के गौरैया दुबियाही गांव में दक्षिणी पोखर के समीप पक्की सड़क से गुजर रहे साइकिल सवार पर अचानक हाइटेंशन तार टूटकर गिर पड़ा. अचानक से जर्जर तार के टूट कर गिरते ही साइकिल सवार मजदूर की झुलस मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतक मुन्ना पासवान (50) स्थानीय गांव निवासी था. मृतक के बुरी तरह झुलसे शव को देख स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित होकर बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सांसद प्रतिनिधि सह लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव संजय पासवान को दी. उन्होंने तुर्की थाना प्रभारी को सूचना दी. उसके बाद मौके पर एसआइ देवेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित थे. लोजपा नेता संजय पासवान ने मृतक के आश्रित को उचित मुआवजे की मांग को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ और जेइ को जानकारी दी एवं मुआवजे की मांग की. फिर परिवार के लोग एवं ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.

मृतक लोजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष सन्नी पासवान के चाचा बताये गये हैं. मुन्ना पासवान (मृतक) अपने परिवार का इकलौता भरण-पोषण करने वाले थे. पत्नी समेत तीन बच्चों का भरण-पोषण करता था़ घटना के बाद पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मौके पर समाजसेवी डॉ चुन्नू सिंह, शशि सिंह समेत अन्य घटनाओं पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है